रिपोर्ट रघुबीर नेगी
बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने किया आपदा प्रभावित गांवों का भ्रमण, सुनी जनसमस्याएं
भारी वर्षा के कारण आपदा से प्रभावित जोशीमठ विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्र पाखी, गुलाबकोटी व हेलंग का बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत पाखी के अन्तर्गत सेरा गांव के अनुसूचित जाति के लगभग 15 परिवारों को खतरा उत्पन्न हो गया है तथा गरूड़ गंगा नदी के किनारे बसे वहीं चार परिवार बेघर हो गए हैं।
वहीं गुलाबकोटी गांव के अनुसूचित जाति के 12 परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। दोनों आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए विधायक ने जल संस्थान व जल निगम को क्षतिग्रस्त पानी की लाइन ठीक करने के आदेश दिए।
आपदाग्रस्त क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक के साथ ब्लाक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेन्द्र पंवार, नगर अध्यक्ष गोपेश्वर दशोली कांग्रेस योगेन्द्र बिष्ट, सूरज बगासी, देवेन्द्र सिंह नेगी, रविन्द्र नेगी आदि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक ने प्रभावितों को पूर्ण सहयोग कर मदद का आश्वासन देते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र प्रभावितों को मदद करने का निर्देश दिया।