गोपेश्वर : चमोली प्रशासन ने आपदा प्रभावित काणा गांव में किया खाद्यान्न व चेक वितरण

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : आपदा प्रभावित कोंजपोथनी के काणा गांव में प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न सामग्री के साथ चेक वितरित किए गए।

जिला मुख्यालय से सटे कोंजपोथनी व काणा गांव में रविवार रात्रि को बादल फटने से भारी नुक़सान पहुंचा है। जिसमें आधा दर्जन मवेशियां मलवे में दब गए हैं, वहीं कही लोगों के घरों में मलवा भरने से वे दूसरों के घरों में शरण लिए हुए हैं। गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। और कही वाहन यहां फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को काणा गांव के प्रभावितों को खाद्य किट वितरण किए गए। और शुक्रवार को काणा गांव में आपदा प्रभावित लोगों को अहेतुक धनराशि के चेक भी वितरण गए हैं।

Next Post

बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने किया आपदा प्रभावित गांवों का भ्रमण, सुनी जनसमस्याएं

रिपोर्ट रघुबीर नेगी बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने किया आपदा प्रभावित गांवों का भ्रमण, सुनी जनसमस्याएं भारी वर्षा के कारण आपदा से प्रभावित जोशीमठ विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्र पाखी, गुलाबकोटी व हेलंग का बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत […]

You May Like