बदरीनाथ : बदरीनाथ मास्टर प्लान संघर्ष समिति ने निकाला विजय जुलूस, प्रशासन से हुई वार्ता के बाद अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया स्थगित।
संजय कुंवर, बद्रीनाथ धाम,जोशीमठ
भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान निर्माण कार्यों से प्रभावित हुए स्थानीय व्यापारियों,पंडा पंचायत समाज से जुड़े लोगों द्वारा विस्थापन और पुनर्वास नीति सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 14 अगस्त से चलाए जा रहे अनिश्चित कालीन आमरण अनशन अब प्रशासन से संघर्ष समिति की 5 घण्टे तक चली सकारात्मक वार्ता में मिले आश्वासन के बाद अब खत्म हो गया है।
जिसके बाद बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान संघर्ष समिति ने आज बदरीनाथ मुख्य बाजार में विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया और प्रशासन का आभार भी जताया। बदरीनाथ मास्टर प्लान संघर्ष समिति के बैनर तले चले इस आमरण अनशन पर बैठे पंडा पुरोहित,अशोक टोडरिया को प्रशासन की और से ADM चमोली द्वारा धरना स्थल पर पहुंच कर जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया,मास्टर प्लान संघर्ष समिति बदरीनाथ के अध्यक्ष जमुना प्रसाद,व्यापार सभा के विनोद नवानी ने बताया कि प्रशासन से करीब 4 घण्टे तक चली वार्ता के बाद सकारात्मक समाधान निकलने के बाद लिखित आश्वाशन मिलने पर ही संघर्ष समिति द्वारा अनशनकारी अशोक टोडरिया का आमरण अनशन एडीएम चमोली के हाथों जूस पिला कर तुड़वाया। जिसके बाद बदरी पुरी में संघर्ष समिति द्वारा विजय जुलूस भी निकाला गया।