गोपेश्वर : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। सदभावना दिवस के मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द लाते हुए हिंसा को समाप्त करने एवं लोगों में सदभावना का संवर्धन करने की शपथ दिलाई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको एक टीम भावना से आगे बढ़ना है और कभी भी हिंसा का सहारा नहीं लेना है। उन्होने कहा कि एकता व सदभाव से ही कार्यशैली में सुधार आता है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला कार्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदन बनकोटी सहित कलेक्ट्रेट के सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
पीपलकोटी : कहीं से कोई उम्मीद न दिखने पर गुनियाला गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया पैदल लकड़ी का पुल
Fri Aug 18 , 2023