पीपलकोटी : ऊपरी अलकनंदा घाटी में मूसलाधार बारिश से भारी नुक़सान हुआ है। भूस्खलन से सड़क दर्जनों जगह बाधित हो गई है। जिससे क्षेत्र में दर्जनभर वाहन फंस गए हैं। जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
रविवार रात्रि को हुई भारी बारिश से हर तरफ अफरातफरी का माहौल बना रहा। लोगों ने रात भर जागकर रात गुजारी। ग्राम पंचायत मठ – बेमरू – स्यूंण में बारिश ने कहर बरपाया। जिससे क्षेत्र के लोग रात भर जागे रहे। मूसलाधार बारिश से क्षेत्र की लाइफ लाइन पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। भूस्खलन से झडेता हरीश राणा, कुंवर सिंह और बजनी गांव के संजय राणा की बाइक व स्कूटी मलवा में तब गई हैं। वहीं भारी बारिश से बेडूमाथल, मठ, झडेजा, बजनी, कांडा,कुणखेत, सुरेंडा गांव में भूस्खलन से नगदी फसल को भारी नुक़सान पहुंचा है। वहीं गुनियाल गांव में भी खेती को नुकसान पहुंचा है। बेमरू, लुदांऊ स्यूंण गांव में भी हर तरफ नुकसान हुआ है। तेंदुली में भी भारी बारिश भूस्खलन से काफी नुक़सान हुआ है। लोगों ने रात भर जागकर रात गुजारी। क्षेत्र के तीनों पंचायतों का संपर्क नेशनल हाईवे और जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। क्षेत्र में जीवन बचाने का संकट पैदा हो गया है। हर तरफ लोगों में दहशत बना हुआ है। ग्राम प्रधान संजय राणा ने बताया कि उनकी पूरी पंचायत में हर तरफ भारी नुक़सान हुआ है। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग भी दर्जनों जगह बंद हो गया है। समय पर मोटर मार्ग नहीं खोला गया तो क्षेत्र में खाद्यान्न संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से जल्दी से जल्दी सड़क खोलने की मांग की।