चमोली : जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान पर भिन्न जगहों पर वीरों को नमन कर तिरंगा रैली निकाल कर पौधरोपण किया गया

Team PahadRaftar

चमोली : रविवार को थराली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवलग्वाड़ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी मारी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक भोपाल राम टमटा तथा एसएसबी के डीआईजी अनिल कुमार शर्मा ने किया।
विधायक ने वीर सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया। वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत विधायक और अन्य अतिथियों ने वृक्षारोपण किया एवं ग्रामवासियों के साथ माटी की शपथ ली। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एसएसबी ग्वालदम के जवानों की उपस्थिति रही।
वहीं विधायक,एसएसबी ग्वालदम के जवानों सहित ग्राम वासियों ने झंडा यात्रा भी निकाली।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाण्डेय, प्रधान श्री दलबीर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

नंदा नगर के ग्राम पंचायत सरपाणी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में महिला मंगल दल के द्वारा कलश यात्रा व तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व देश सेवा में शहीद हुए अमर शहीदों के परिजनों में हीरा सिंह नेगी जी, बलवंत सिंह नेगी जी, गुड्डी देवी जी व कमला देवी जी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी श्री विलेश्वर पंत, प्रधान रेखा देवी नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा देवी, कमल सिंह आदि सहित महिला मंगल दल व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

वहीं नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों द्वारा दशोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बमियाला मे “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें शिलापट पर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही तिरंगा झंडा फहरा कर राष्ट्रगान किया गया तथा देश की माटी को साक्षी मानकर शपथ ली गई। और ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।उसके पश्चात अमृत वाटिका में पौधरोपण किया गया।

Next Post

कर्णप्रयाग : लंगासू में मेरी माटी मेरा देश अभियान हर्षोल्लास से मनाया गया

आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम लंगासू में धूमधाम से मनाया गया। रविवार को कर्णप्रयाग के लंगासू में आईटीबीपी द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम […]

You May Like