ऊखीमठ : वरिष्ठ भाजपा नेता व बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने राहुल गांधी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर दिये गये वक्तव्य की घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जिस तरह से एक हवा बनाई थी राहुल आएगा शेर आएगा लेकिन राहुल ने आते ही “खोदा पहाड निकली चुईया” की उक्ति को साकार कर दिया। राहुल गांधी ने अपने वक्तव्य में एक बात कही थी कि रूमी कहते है कि “जो बात दिल से निकलती है वो दिल तक जाती है” संसद में भारत माता की हत्या जैसे वाक्यों का इस्तेमाल कर उन्होंने तमाम स्वतंत्रता सेनानियो शहीदों जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों तक को न्योछावर कर दिया, भारतीय सेना जो 24 घंटे अपने देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात हैं उनका अपमान किया है। उनकी इस भाषा से सबका ह्रदय व्यथित है। मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या केवल मणिपुर ही भारत माता का हिस्सा है क्या राजस्थान, बंगाल , पंजाब , दिल्ली भारत माता का हिस्सा नही है, यह देश को बांटने की साजिश है यह भारत वर्ष को भारत माता और इण्डिया में बांट देना चाहते है। मैं मानता हूं कि मणिपुर में जो हुआ वो एक जगन्य अपराध है लेकिन केवल उस मणिपुर को ही केंद्र बनाकर और अपने अपने सत्ता वाले राज्यों को नजरअंदाज करना इनकी छोटी सोच को दर्शाता है कि ये सत्ता भोग करने के लिए कितना नीचे गिर सकते , ये भारत को जोडने के नाम पर भारत को तोडने का काम कर रहे है, जिस तरह से बाहर से आये मुग़ल आक्रांताओं ने और उसके बाद ईस्ट इंडिया कम्पनी ने ने “फूट डालो राज्य करो” की तर्ज पर भारत को तोड़ने का काम किया था कांग्रेस भी उसी राह पर है और तब भी जिस प्रकार भारत माता के वीर सपूतों महाराणा प्रताप , छत्रपति शिवाजी जी, पृथ्वीराज सिंह चौहान , मंगल पांडेय ने आक्रांताओं को धूल चटाई थी, और भारतवर्ष से दूर खदेड कर पुनः भारत वासियों को उनका गौरव लौटाया था वैसे ही जब तक भारत माता के लाल माननीय प्रधानमंत्री जी मोदी जी सत्ता पर काबिज है तब तक कोई भी भारत माता को तोड़ नही सकता उन्होंने शुरुआत से ही भारत को जोड़ने की बात की है और वो कही हद तक उसमें सफल भी हुए है, शायद विपक्ष को मोदी राज में भारत माता की पूरे विश्व में जो जयकार जयकार हो रही है वो रास नही आ रही है आज भारतीय पूरे विश्व में एक गर्व के साथ जीते है वह रास नही आ रहा है और आये भी क्यों ये तो वो लोग है जो देश को खंडित करना चाहते है देश को बेच खाना चाहते है लेकिन ये कभी इसमें सफल नही हो पाएंगे, और भारत माता की हत्या न कभी हुई थी न कभी होगी भारत माता अमर थी और अमर रहेगी।
गौचर : पालिका द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता में 40 टीमों ने किया प्रतिभाग, पतंजलि टीम रही प्रथम
Sun Aug 13 , 2023