ऊखीमठ : केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस कर्मवीर सिंह कुंवर ने सुपर शक्ति शी ऐप के लांच और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबध में जानकारी और रूप रेखा साझा की। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में शक्ति सुपर सी कार्यक्रम की शुरुआत की थी। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी, हर स्तर पर महिलाएं युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेके अपने हक और हिस्सेदारी के लिए ध्वजारोहण करेगें। शक्ति सुपर सी कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर शक्ति क्लब के जरिए महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमें उनकी मदद कर सशक्त कर सकें। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए भारतीय युवा कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष श्री कुंवर ने कहा कि वर्तमान समय में देश भर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर अनेकों प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए हैं है, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें दबाने और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है, इस ही असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने शक्ति सुपर सी कार्यक्रम की शुरुआत की है, ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहें। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़के , नेता राहुल , निवास बीवी ने हमेशा प्रयास किया है ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आए, इसके चलते भारतीय युवा कांग्रेस ने संघठन स्तर पर 33% महिला आरक्षण के तहत संगठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो इसका प्रयास किया है, युवा कांग्रेस पूर्व में भी अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रकार के प्रयास करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
इसी कार्यक्रम के तहत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के बष्टि ग्राम सभा में पूर्व विधायक मनोज रावत की उपस्तिथि एवं स्थानीय महिलाओं के साथ शहीद महेंद्र राणा जी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा, इस दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा ध्वजा रोहण भी किया जाएगा।
श्री कुंवर जानकारी देते हुए कहा कि जिस प्रकार देश में मणिपुर में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटाने सामने आई है, उत्तराखंड में हमारी बहन अंकिता भंडारी के साथ जघन्य अपराध हुआ,भाजपा नेताओं या उनकी सरकार की विफलता को दर्शाता है। इस तरह के अपराधों के खिलाफ़ मातृ शक्ति को सबल बनाने, सक्षम बनाने को लेकर युवा कांग्रेस का यह कार्यक्रम देश की महिला शक्ति के सशक्तिकरण के लिए एक प्रयास है, जब तक भारत की हर महिला अपने आप में सशक्त नही होती तब तक भारत एक मजबूत राष्ट्र नही बन सकता।