जोशीमठ : मूसलाधार बारिश से औली नाला उफान पर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : देर सांय बरसी आसमानी आफत,औली गोरसों के बुग्याली क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश,औली नाला उफान पर

मौसम विभाग का पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जोशीमठ के ऊपरी हिमालई बुग्यालों औली गोरसों में मूसलाधार बारिश लेकर आया है, अचानक देर सांय जोशीमठ के ऊपरी इलाकों औली गोरसों कोठी फार्म बुग्यालों में आसमानी आफत बरसी, मूसलाधार बारिश के कारण बारिश का पानी इन बुग्यालों की तीव्र ढलान से निचले इलाकों टीवी टावर,पुनगेर,चोडारी, डांडो, नृसिंह मन्दिर,चुनार, मारवाड़ी जोशीमठ तक कनेक्ट हुए औली नाले में उफान के साथ लोगों में दहशत फैला गया। गनीमत रही कि जोशीमठ नगर क्षेत्र तक पहुंचने में बारिश की रफ्तार थम गई, लेकिन औली नाले में आया उफान और मट मेला पानी औली गोरसों बुग्यालों में बरसी आसमानी आफत की कहानी साफ बयां कर रहा है। फ़िलहाल औली नाले से सटी बसावट इस उफान को देखने के बाद अलर्ट हो गई है।

Next Post

बड़ी खबर : गौरीकुंड आपदा में रेस्क्यू टीम को आज दो और व्यक्तियों के शव हुए बरामद,16 अब भी लापता

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : गौरीकुंड आपदा में रेस्क्यू टीम को आज दो और व्यक्तियों के शव प्राप्त हुए हैं।‌ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे 18 लोगों का आज नवें दिन भी […]

You May Like