गौरीकुंड हादसे में लापता दो और शव बरामद, 18 अब भी लापता, सर्च अभियान जारी

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता हुए 20 लोगों का आज सावतें दिन भी लगातार घटना स्थल व अन्य स्थानों पर जिलाधिकारी के निर्देशन मे सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का अभियान जारी है। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान आज 20 लोगों में से लापता चल रहे एक और व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया है कि घटना स्थल से आज रेस्क्यू टीम ने दो (2) लापता व्यक्तियों के शव बरामद किए हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त घटना में लापता हुए 23 व्यक्तियों में से अब तक 05 व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शेष 18 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है। रेस्क्यू एवं खोजबीन टीम में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम शामिल हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि पुलिस थाना चैकियों एवं फायर सर्विस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

Next Post

ऊखीमठ : मेरी माटी मेरा देश अभियान के शुभारंभ पर बलिदानियों की याद में किया वृक्षारोपण

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम को आज जनपद के तीनों विकास खंडों जखोली, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीणों बढ़ – चढ़कर भागीदारी की गई तथा देश की […]

You May Like