अलकनंदा घाटी के जीआईसी पांडुकेश्वर में मुख्य विषयों के शिक्षकों बिन विद्यार्थियों का पठन-पाठन के साथ ही भविष्य हो रहा प्रभावित
संजय कुंवर पांडुकेश्वर/जोशीमठ
चमोली जिले की सीमांत प्रखंड जोशीमठ की अलकनंदा घाटी में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पांडुकेश्वर इन दिनों अध्यापकों की कमी से जूझ रहा है, जिसके चलते विद्यालय का पठन-पाठन प्रक्रिया पूरी तरह प्रभावित हो रही है। मुख्य विषयों के अध्यापकों के बिना छात्र – छात्राओं के पढ़ाई व भविष्य प्रभावित हो रहा है।
दरअसल यहां प्रवक्ता अंग्रेजी और संस्कृत के प्रवक्ता का स्थानांतरण वार्षिक स्थानांतरण 2023 के तहत हो चुका है साथ ही प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान में पद विगत दो वर्षो से रिक्त हैं। और सहायक अध्यापक एल,टी,कला का पद भी खाली है। इस तरह कालेज में अभी कुल 5 पद जिसमें 4 प्रवक्ता ओर 1 पद एलटी शिक्षक का खाली हैं। जिसके चलते विद्यालय में पठन – पाठन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। ऐसे में विद्यालय के अध्यापक/अभिभावक संघ पांडुकेश्वर के अध्यक्ष कौशल भंडारी सहित ग्राम प्रधान द्वारा भी लगातार पत्राचार ओर ज्ञापन देकर विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है। मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को उक्त खाली पदों पर विद्यार्थियों के हित में शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति हेतु ज्ञापन भी प्रेषित किया जा चुका है। बावजूद इसके अबतक शिक्षकों की कमी की समस्या जस की तस बनी हुई है। ऐसे में ग्राम प्रधान पांडुकेश्वर बबीता पंवार द्वारा एक बार फिर से शिक्षा विभाग चमोली से गुहार लगाई गई है की जल्द अध्यापकों की नियुक्ति न होने की दशा में क्षेत्र वासी धरना प्रदर्शन के साथ बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करने को मजबूर हो जाएंगे। कहा कि शिक्षकों की कमी के चलते स्कूल में छात्रों का पठन – पाठन व भविष्य पूरी तरह प्रभावित हुआ है।