गौरीकुंड भूस्खलन में लापता लोगों में 3 के शव हुए बरामद

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

केदारनाथ गौरीकुंड भूस्खलन में लापता लोगों में से 3 के शव हुए बरामद, डीएम व एसपी मौके पर उपस्थित।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि पुलिस के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता होने वाले 13 लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल जिनका मौके पर ढाबा था तथा ढाबों में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अब तक 19 लोगों की लापता होने की सूचना है। जिनका सर्च रेस्क्यू जारी है।

 

Next Post

जोशीमठ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र के जन्मोत्सव पर कार्यकताओं ने छात्रों को किया फल वितरित

संजय कुंवर जोशीमठ : भारतीय जनता पार्टी परिवार जोशीमठ मंडल के द्वारा आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जोशीमठ के राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को फल मिष्ठान वितरण किया गया। बीजेपी महामंत्री लक्ष्मण सिंह फरकिया ने बताया कि इस […]

You May Like