जोशीमठ : सुनील की महिलाओं को जड़ी-बूटी संस्थान ने दिए निःशुल्क तेजपत्ता, इलायची बड़ी लेमनग्रास के पौधे

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

सुनील,जोशीमठ

जोशीमठ नगर के सुनील वार्ड की महिला समूह से जुड़ी स्वावलंबी महिलाएं गृहस्थी के साथसाथ आजीविका संवर्धन के लिए समूहों के माध्यम से पहाड़ी उत्पादों,व्यंजनों, सोविनियरों के जरिए आगे कदम बड़ा रही हैं। वहीं इससे एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सुनील महिला समूह की महिलाएं जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल चमोली के सहयोग से अपनी आर्थिकी में सुधार करने की एक और पहल शुरू की है। इस बाबत जड़ी बूटी संस्थान के अधिकारियों ने इन जागरूक महिला समूहों को तेजपत्ता इलायची बड़ी लेमनग्रास के पौधे निःशुल्क वितरण किए हैं।

ताकि आने वाले समय में इन महिलाओं की आर्थिकी में वृद्धि हो सके। इस पहल के लिए जहां सुनील गांव की ग्रामीण महिलाओं द्वारा जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल का आभार भी जताया है, महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी इन महिलाओं ने इन पौधों का रोपण कर इनकी देखभाल की जिम्मेदारी का संकल्प भी लिया है।

Next Post

ऊखीमठ : सरकार की हर घर जल योजना के अधूरे कार्यों को विभाग आपसी समन्वय से समय पर पूर्ण करें

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  जल जीवन मिशन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु वन भूमि क्षेत्रांतर्गत पेयजल लाइनों के कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए वन भूमि स्थानांतरण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ तथा जल निगम व […]

You May Like