चमोली : पहाड़ में बेहतर स्वास्थ्य को लेकर सरकारें कभी भी गंभीर नहीं दिखाई दी। जिसका खामियाजा यहां के नागरिकों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है। इराणी गांव के एक युवक का जंगल में पैर फिसलने से गहरी चोट आई है। जिसे गांव के युवाओं ने कंधों पर सड़क तक पहुंचाकर जिला अस्पताल लाया गया।
शुक्रवार को दशोली ब्लाक के दूरस्थ गांव ईराणी के टिकेद्र गायों के साथ जंगल गया था। जहां पर पैर फिसलने से उसके पैर में गंभीर चोट लग गई। सूचना मिलने पर गांव के युवाओं ने टिकेंद्र को डंडी -कंडी के सहारे जान जोखिम में डालकर 10 किमी पैदल उफनते खदेरों को लांघकर सड़क तक पहुंचा। जहां से 60 किमी दूर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अब टिकेंद्र का इलाज चल रहा है और स्वास्थ्य सामान्य है।