जोशीमठ : भविष्य बदरी की उपेक्षा पर ग्रामीणों ने पर्यटक मंत्री का पुतला फूंका

Team PahadRaftar

पंच बदरी में एक भविष्य बदरी धाम सर्किट की उपेक्षा पर भड़के ग्रामीण,पर्यटन मानचित्र पर लाने की मांग को लेकर फूंका पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पुतला

संजय कुंवर, जोशीमठ

जोशीमठ : उत्तराखंड के पंच बदरी धामों में एक भविष्य बदरी धाम की उपेक्षा और इस क्षेत्र को सूबे के पर्यटन मानचित्र में लाने बाबत अबतक प्रदेश सरकार और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से नाराज़ भविष्य बदरी सुभाई और रिंगी के युवक मंगल दल द्वारा जोशीमठ के नटराज चौक पर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।

और सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पुतला दहन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। आक्रोशित ग्रामीण सौरभ सिंह,जयदीप खंडवाल, रघुवीर सिंह, सोहन खत्री विक्रम सिंह, आशीष सिंह आदि का आरोप है कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को अपने स्तर से वर्षों से बार बार भविष्य बदरी धाम को पर्यटन मानचित्र पर लाने के साथ सुभाई रिंगी क्षेत्र के विकास के लिए धरातल पर योजना लाने की मांग की गई है। लेकिन आज तक इस क्षेत्र के लिए पर्यटन मंत्रालय ने आंखे मूंदी हुई है। लिहाजा हमें मजबूरन मंत्री को याद दिलाने के लिए गांव से चल कर जोशीमठ नगर में यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

Next Post

केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का गढ़वाल आयुक्त ने लिया जायजा

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं निर्माण कार्यों का आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. सौरभ गहरवार, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित एवं संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। केदारनाथ […]

You May Like