लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : केदार घाटी सहित विभिन्न इलाकों में विगत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है तथा नदी – नालों के उफान में आने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अधिकांश मोटर मार्गों के कीचड़ में तब्दील होने से राहगीरों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है। मूसलाधार बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट महसूस होने से ग्रामीण जुलाई माह में ही गर्म कपड़े पहनने के लिए विवश हो गये हैं। मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीणों के घरों में कैद रहने से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरने से व्यापारियों का व्यापार खासा प्रभावित हो रहा है।
बतादें कि केदार घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में विगत दो दिनों से मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है। मूसलाधार बारिश के कारण गुप्तकाशी – चौमासी मोटर मार्ग पर सफर करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, जबकि ऊखीमठ – रासी मोटर मार्ग जगह – जगह कीचड़ में तब्दील होने के साथ ही उनियाणा के निकट मोटर मार्ग के निचले हिस्से का पुश्ता ढहने से मोटर मार्ग पर कभी भी आवाजाही बन्द हो सकती है। राऊलैंक – जग्गी – बगवान मोटर मार्ग पर भी जगह – जगह भूधंसाव होने से ग्रामीणों को आवाजाही करनी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तौणीधार – पैंलिंग मोटर मार्ग पर भी ग्रामीण जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं। मूसलाधार बारिश के कारण मन्दाकिनी, सरस्वती, मधु गंगा, आकाश कामिनी नदियों सहित गाड़ – गदेरे उफान में आने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विगत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मनणामाई तीर्थ, मदमहेश्वर, पाण्डव सेरा, नन्दी कुण्ड, विसुणीताल, तुंगनाथ धामों सहित निचले इलाकों के तापमान में भी भारी गिरावट महसूस होने से ग्रामीण जुलाई महीने में ही गर्म कपड़े पहनने को विवश हो गए हैं।
मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीणों के घरों में कैद रहने से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रधान पाली सरूणा प्रेमलता पन्त, गडगू बिक्रम सिंह नेगी ने बताया कि मूसलाधार बारिश होने से आम जनमानस की दिनचर्या खासी प्रभावित हो गयी है। मद्महेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भट्ट, बदरी – केदार मन्दिर समिति पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण मधु गंगा के जल स्तर पर निरन्तर वृद्धि होने से नदी के किनारे बसे ग्रामीणों की रातों की नींद हाराम हो चुकी है। जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है। स्थानीय व्यापारी राय सिंह धर्म्वाण ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरने से व्यापार खासा प्रभावित हो गया है।