चमोली जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पहाड़ी से मलवा आने से आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बंद हो गया है। जिससे तीर्थयात्रियों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर ही रोक दिया गया है। वहीं दर्जनों ग्रामीण सड़कें भी बंद होने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।
जिले में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं अधिक वर्षा से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला, गुलाब कोटी, हेलंग, पीपलकोटी, छिनका सहित अन्य स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। एहतियातन तीर्थयात्रियों को गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग आदि सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। चमोली पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे जगह – जगह बाधित होने पर लाउडस्पीकर द्वारा सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने के लिए आगाह किया जा रहा है। वहीं लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीण जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में दर्जनों ग्रामीण सड़कें भी बंद होने से लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।