नीति घाटी जुम्मा गांव में ग्लेशियर फटने से भारत – चीन सीमा को जोडने वाला पुल बह गया है। जिससे दर्जनों गांवों की लाइफ लाइन भी अवरूद्ध हो गई है।
सोमवार को चमोली जिले में भारी वर्षा होने से नेशनल हाईवे के साथ दर्जनों ग्रामीण सड़कें बंद हो गई थी। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानियां उठानी पड़ी। वहीं सांय 7 बजे के लगभग भारत – चीन सीमा पर स्थित जुम्मा गांव में बादल फटने से पुल बह गया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। जुम्मा गांव के शैलेंद्र रावत द्वारा इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जुम्मा गांव के समीप भारी वर्षा के कारण बीआरओ द्वारा निर्मित सीमांत गांव को जोड़ने वाला पुल बह गया है। जिससे
द्रोणागिरी ,झेलम ,कागा ,गरपक ,मलारी ,कोषा,कैलाशपुर , फरकिया बम्पा , गमसाली, नीती गांवों का संपर्क टूट गया है। घटना की सूचना के बाद चमोली प्रशासन द्वारा नदी तटों पर स्थित एलएनटी कंपनी के अधिकारियों, चौकी तपोवन, चौकी मारवाड़ी, चौकी हेलंग में नियुक्त पुलिस कर्मियों को अपने – अपने क्षेत्र में सभी लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया। वहीं घटना के बाद आज सुबह तहसीलदार जोशीमठ रवि शाह के नेतृत्व में तहसील टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है।