केएस असवाल
चिपको आंदोलन व गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती अवसर पर लंगासू गांव में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रविवार को कर्णप्रयाग ब्लॉक के लंगासू गांव में मैती के संस्थापक पद्मश्री सम्मानित कल्याण सिंह रावत व शिक्षक मनोज सती के नेतृत्व में विभिन्न मिश्रित प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस महा अभियान में ग्रामीण महिलाओं के साथ ही युवाओं ने अपना सहयोग किया। सभी ने मिलकर 100 से अधिक पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रेम बल्लभ सती, उमेश सती, नरेश कुंवर, मीना सिमल्टी, ज्योति मलेठा, आशा गुसाईं, अनीता नगवाल, अनीता डिमरी व गणेशी देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।