ज्योर्तिमठ : जीवन की नैया को सहजता से पार कराने वाले होते हैं गुरु : मुकुन्दा नन्द ब्रह्मचारी

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

ज्योर्तिमठ : जीवन की नैया को सहजता से पार कराने वाले होते हैं गुरु : मुकुन्दा नन्द ब्रह्मचारी “गुरु पूर्णिमा” पर ज्योतिषपीठ में व्यास पूजा।
जोशीमठ ज्योर्तिमठ स्थित ज्योतिष पीठ में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 9:00 से और 11:00 बजे तक शंकराचार्य गद्दी के सामने विधि विधान पूर्वक व्यास पूजा सम्पन्न की गई जिसमें ज्योतिष पीठ के आजतक के समस्त गुरुओं की पूजा की गई ।

 

इस अवसर पर ज्योर्तिमठ के व्यवस्थापक ब्रह्मचारी मुकुन्दा नन्द स्वामी ओर विष्णु प्रियानन्द स्वामी की अगुवाई में ज्योर्तिमठ परमाराध्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामि श्रीःअविमुक्तेश्वरानंदःसरस्वती ‘ जी महाराज की अभिषेक पूजा सम्पन्न की गई । और दिव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Next Post

रूद्रप्रयाग : जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने संभाला जनपद का कार्यभार

ऊखीमठ : नव आगंतुक जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जनपद रुद्रप्रयाग के 27वें जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी का जनपद आगमन पर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सरल, […]

You May Like