लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में स्थानीय जनता के सहयोग से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ भव्य शोभा/ जल कलश यात्रा के साथ हो गया है। श्रीराम कथा के शुभारंभ अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शोभा/ जल कलश यात्रा में शामिल होकर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन से भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर सहित केदार घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है।
रविवार को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाएं सम्पन्न कर भगवान केदारनाथ व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र सहित तैतीस कोटि – देवताओं का आवाह्न किया तथा विद्वान आचार्यों के वेद ऋचाओं के साथ कथा स्थल पर व्यासपीठ व भद्र मण्डप का निर्माण किया गया। ठीक 11 बजे आयोजक मण्डल के पदाधिकारी , सदस्य, जनप्रतिनिधि व सैकड़ों श्रद्धालु स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों व सैकड़ों श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ ओंकारेश्वर मन्दिर से भटवाडी गांव के प्राकृतिक जल स्रोत के लिए रवाना हुए तथा प्राकृतिक जल स्रोत के निकट पहुंचने पर विद्वान आचार्यों ने परंपरानुसार प्राकृतिक जल स्रोत व जल कलशों की विधि – विधान से पूजा – अर्चना की।
ठीक 11:30 बजे 151 जल कलशों से सजी भव्य व दिव्य शोभा / जल कलश यात्रा ओंकारेश्वर मन्दिर के लिए रवाना हुई! शोभा / जल कलश यात्रा के ओंकारेश्वर मन्दिर पहुंचने पर वहां पूर्व से मौजूद राम भक्तों ने शोभा/ जल कलश यात्रा का पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया। शोभा / जल कलश यात्रा ने ओंकारेश्वर मन्दिर व व्यासपीठ की एक परिक्रमा की तथा प्रधान जल कलश से भगवान ओंकारेश्वर व व्यासपीठ का जलाभिषेक किया गया शेष जल कलशो का जल राम भक्तों को प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया! इसके बाद आचार्य विनोद जमलोकी, गिरीश सेमवाल, वेद प्रकाश जमलोकी, विश्व मोहन जमलोकी व राजन सेमवाल के नेतृत्व में कथा स्थल पर पंचगाई के हक – हकूकधारियों की मौजूदगी में अनेक पूजायें सम्पन्न की गयी! श्रीराम कथा के शुभारंभ अवसर पर केदार घाटी की सुप्रसिद्ध कथावाचक राधिका जोशी केदारखण्डी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के जीवन पर आधारित कथा की महिमा का गुणगान किया! भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष / पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने नौ दिवसीय श्रीराम कथा में आम जनमानस से सहभागिता का आवाहन किया! श्रीराम कथा में नवीन जोशी, ऋषिराज व विकेक द्वारा संगीत पर साथ दिया जा रहा है।
इस मौके पर संरक्षक / नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भटट्, प्रधान सन्दीप पुष्वाण, प्रर्मिला देवी, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, व्यवस्थापक राजेश्वरी सेमवाल, संयोजक सुन्दरी सिद्ध, अध्यक्ष कुवरी पुष्वाण, सचिव अंजना रावत, कोषाध्यक्ष ऊषा भटट्, पवन राणा, प्रदीप धर्म्वाण, कुब्जा धर्म्वाण, अनुसूया प्रसाद भटट्, मगनानन्द भटट्, बबलू जंगली, रमेश नौटियाल, रमेश चन्द्र सेमवाल, रेखा चौहान, सरला रावत, श्याम सिंह बिष्ट, पूजा देवी, रवीन्द्र रावत, रेखा रावत, सुधा नेगी, हेमलता नौटियाल, शारदा नौटियाल, पूनम नौटियाल,मन्दिर समिति प्रशासनिक अधिकारी, यदुवीर पुष्वाण, तुंगनाथ धाम प्रबन्धक बलवीर नेगी सहित आयोजक मण्डल व विभिन्न महिला मंगल दलो, कीर्तन मंडलियों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।