केएस असवाल
गौचर : जल संस्थान की लापरवाही के चलते गौचर शहरवासी गन्दा पानी पीने को हैं मजबूर, लोगों में विभाग व प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी बनी है।
जनपद चमोली की नगरपालिका क्षेत्र गौचर में शहरवासी जल संस्थान विभाग की घोर लापरवाही के चलते स्वच्छ पेयजल से वंचित हो कर मिट्टी युक्त मटमैला पानी पीने को मजबूर हो रखे हैं। लेकिन शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा शहरवासियों को अभी तक स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे लोगों में जल संस्थान के प्रति भारी नाराजगी बनी हुई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, धनंजय सेमवाल आदि लोगों का कहना है कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के विभाग द्वारा दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन गौचर शहर में लोग विभागीय लापरवाही के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर हो रखें हैं। शहरवासियों का कहना है कि जब तक गदेरे की पाइप लाइन पर फिल्टर की व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक उन्हें लिफ्ट पेयजल योजना से जोड़ कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाय। ऐसा न होने पर उन्हें विभाग व प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।