अनुज जोशी ने नवजात शिशु को दिया नवजीवन

Team PahadRaftar

श्रीनगर के अनुज जोशी ने रक्तदान कर नवजात शिशु को दिया नवजीवन।

एक सप्ताह पूर्व जोशीमठ की निशा सेमवाल ने श्रीनगर बेस अस्पताल में एक नवजात शिशु को जन्म दिया। शिशु को जन्म देने के बाद माता-पिता उत्साहित थे। लेकिन इसी बीच डॉक्टरों ने नवजात शिशु में खून की कमी होना बताया जिसके लिए बी नेगेटिव रक्त की सक्त जरूरत थी। बच्चे के पिता ने यह जानकारी रेड क्रॉस सोसायटी के यूथ को-ऑर्डिनेटर ओमप्रकाश डोभाल को दूरभाष पर बतायी गई। जिस पर डोभाल द्वारा विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म पर और फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई। सोशल मीडिया से जानकारी मिलते ही श्रीनगर की अनुज जोशी त्वरित हॉस्पिटल पहुंचे और नवजात के लिए रक्तदान किया गया। समय पर रक्त मिलने से नवजात शिशु की जान बच गई। इसके लिए नवजात शिशु के माता-पिता और ओमप्रकाश डोभाल ने अनुज जोशी का आभार जताया।

Next Post

प्रधान संगठन ने दिनेश चंद्र मैठाणी व महेश रावत के स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : खण्ड विकास अधिकारी पद पर तैनात दिनेश चन्द्र मैठाणी का स्थानांतरण जखोली व ग्राम विकास अधिकारी कोटमा में तैनात महेन्द्र रावत का स्थानांतरण विकासखण्ड अगस्तमुनि होने पर प्रधान संगठन के पदाधिकारियों, विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व विकासखण्ड परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह […]

You May Like