चमोली – रूद्रप्रयाग के पर्वतीय अंचलों में योग दिवस की धूम, पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य स्थानों पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
रघुवीर सिंह नेगी
धैर्यं यस्य पिता क्षमा च जननी शान्तिश्चिरं गेहिनी
सत्यं सूनुरयं दया च भगिनी भ्राता मनः संयमः।
शय्या भूमितलं दिशोSपि वसनं ज्ञानामृतं भोजनं
एते यस्य कुटिम्बिनः वद सखे कस्माद् भयं योगिनः।।
पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कल्पनाथ प्रबंधकारिणी समिति देवग्राम सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड एवं 6 राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने शिव के पंचम केदार में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कर भगवान कल्पेश्वर महादेव से सुख समृद्धि की कामना की।
कल्पेश्वर महादेव मंदिर में सुबह आठ बजे भगवान कल्पेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं व कल्पनाथ मंदिर प्रबंधकारिणी समिति एवं सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के कार्यकताओं ने मंदिर परिसर में योगाभ्यास कराकर सुखद जीवन एवं निरोग काया का संदेश दिया।
देवग्राम में योगाभ्यास करती महिलाएं
इस अवसर पर मुख्य पुजारी दरमान सिंह नेगी, कुलदीप, रघुबीर, पप्पू, यशवन्त, अमित कटारिया, गोपाल सिंह नेगी व सोनी समेत विभिन्न राज्यों के 25 लोग उपस्थित रहे।
वहीं दुसरी ओर सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड ने चमोली रूद्रप्रयाग जनपद के उर्गमघाटी, तपोवन, सिमली, मक्कूमठ, पोखरी, हापला, चन्द्रापुरी चन्द्रनगर व नारायण कोटी में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें दो हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।