संजय कुंवर जोशीमठ
माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड एवं शहरी विकास विभाग व शासन और जिला प्रशासन के निर्देश पर 12 से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह के तहत आज रविवार को नगर पालिका जोशीमठ द्वारा माननीय सिविल जज/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण समिति जोशीमठ के साथ नगर के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों, अधिवक्ताओं, व्यापार मंडल, अध्यक्ष टैक्सी यूनियन, विद्यालयों, अध्यापको, स्वयं सहायता समूहों, NCC, NSS के छात्र छात्राओं,सभासदों,तहसील एवं पालिका पर्यावरण मित्रों, पालिका कर्मचारियों के साथ प्रभात फेरी/स्वच्छ्ता रैली निकाली गई और स्वच्छ्ता शपथ ली गयी। सिविल जज, एवं अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार , जनप्रतिनिधियों द्वारा पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। इसके बाद मा0 सिविल जज के अध्यक्षता में श्रमदान किया गया।
श्रमदान से 350 kg सूखा कूड़ा तथा 20 के गिला कूड़ा एकत्रित किया गया तथा जिस स्थान पर स्वछता कार्यक्रम चलाया गया उक्त स्थान पर 10 वृक्ष लगाए गए। अंत में हस्ताक्षर अभियान चलाकर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा मा0 सिविल जज एवं तहसीलदार जोशीमठ एवं अन्यों को घरेलू प्रयोग हेतु जूट का थैले वितरित किये गये एवं सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु जनता को जागरूक किया गया। पालिका द्वारा सभी वार्डों में मा0 सभासदों के माध्यम से घरघर जाकर 4500 जूट के थैले प्रत्येक परिवार को वितरित किये जायंगे। पालिका द्वारा स्वच्छ्ता सप्ताह के अंतर्गत 12 से 18 जून 2 तक अनेक कार्यक्रम किए गए हैं।