चमोली : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत स्वजल विभाग के माध्यम से जिले के सभी 9 विकास खंडों के लिए मिनी हाइड्रोलिक गार्बेज टीपर वाहन क्रय किए गए हैं।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को क्लेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर सभी वाहनों को ब्लाकों के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड के लिए कूड़ा वाहन आवंटित किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी साइंटिफिक तरीके से वेस्ट कलेक्शन, सेग्रीगेशन और प्रोसेसिंग किया जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डॉ. महेश कुमार भी मौजूद थे।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत जिले के सभी विकासखंडों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट हेतु कांपैटर शेड निर्माण किए जा रहे हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा अभी तक 04 विकासखंडों में कम्पेक्टर का स्थापित कर लिए गए हैं और अन्य ब्लाकों में कार्य गतिमान है। ब्लाक स्तर पर ग्राम पंचायतों से कूड़ा एकत्रित करने हेतु मिनी हाइड्रोलिक गार्बेज टिपर वाहन का रूटमैप तैयार किया गया है। इन वाहनों से ग्राम पंचायतों में एकत्रित कूडे को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तक लाया जाएगा। वाहनों का संचालन ब्लाक स्तर पर 15वें वित्त के टाईड फंड से किया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में लोगों को स्वच्छता के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।