पारदर्शिता से काम कर रही हैं भाजपा की सरकार : नौटियाल
केंद्र सरकार के नौ साल को बताया ऐतिहासिक
केएस असवाल
कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने केंद्र सरकार के नौ साल को ऐतिहासिक बताया है। यहां लोनिवि विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नौटियाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने डीबीटीएल के माध्यम से सीधे लाभार्थी तक सहायता पहुंचाने का काम किया है। यही नहीं गरीब कल्याण योजना और कोविड महामारी जैसी वैक्सीन बनाकर देश में जनता की सुरक्षा की है।
भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक अनिल नौटियाल ने केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन, चारधाम यात्रा मार्ग, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन सहित विभिन्न जिलों में तैयारी मेडीकल कालेज आदि को उपलब्धि बताया। साथ ही हेमकुंड रोपवे, केदारनाथ पुनर्निर्माण और बदरीनाथ मास्टर प्लान सहित अन्य योजनाओं को देवभूमि के लिए पीएम मोदी की सौगात बताया।
नौटियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय उपभोक्ताओं को तीन सिलेंडर नि:शुल्क देकर गरीब उत्थान योजना चला रही है। कहा कि पारदर्शी सरकारों के चलते साल 2024 के लोक सभा चुनावों में भाजपा चार सौ के आंकड़े को पार करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने महाजनसंपर्क अभियान की रूपरेखा रखते हुए कहा कि 30 मई से 30 जून तक अभियान चल रहा है। जिसके तहत भाजपा आम आदमी तक पहुंचेगी। इस दौरान नपा अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी, प्रदेश सदस्य समीर मिश्रा, जिपंस विनोद नेगी, नगर अध्यक्ष सुभाष चमोली, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम मिंगवाल, महामंत्री बृजेश बिष्ट, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गणेश शाह, अनुज डिमरी, हेमंत सेमवाल, गो सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी, धीरेंद्र भंडारी, गंभीर मियां, मोहित खान आदि मौजूद रहे।
गौचर और गैरसैंण को पेयजल संकट से मिलेगी राहत
विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि विधानसभा के अंतर्गत गौचर और ग्रीष्मकालीन राजधानी के गैरसैंण नगर मुख्यालय पर पेयजल संकट से अब राहत मिलने की उम्मीद जग गई है। गौचर के लिए जहां करीब 35 करोड़ की स्वीकृति मिली है। वहीं गैरसैंण के लिए 4 करोड़ 63 लाख की स्वीकृति मिली है। जबकि गैरसैंण में झील निर्माण के लिए जीएसआई की रिपोर्ट का इंतजार है।
वहीं पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन प्रेस भवन कर्णप्रयाग भवन निर्माण के लिए विधायक अनिल नौटियाल ने पांच लाख देने की घोषणा की है। इससे पहले भी उन्होंने एक मीटिंग हॉल का निर्माण किया था पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाश डिमरी, गोवर्धन डिमरी, लक्ष्मी प्रसाद कुमेडी,सतीश गैरोला, दिनेश थपलियाल, कालिका प्रसाद, जितेंद्र पवार, दीपक शाह आदि लोगों ने इस नेक कार्य की विधायक की सराहना की।