गैरसैंण : मानसून सीजन में संभावित आपदा के दृष्टिगत थाना गैरसैंण/फायर सर्विस व प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से किया गया मॉकड्रिल का अभ्यास।
चमोली एक पहाड़ी एवं आपदा संभावित जनपद होने के कारण मानसून सीजन में अतिवृष्टि एवं भूस्खलन के कारण होने वाली सम्भावित आपदा के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को समस्त विभाग की मॉकड्रिल के माध्यम से थाना गैरसैंण द्वारा फायर यूनिट गैरसैंण को समय 12:15pm पर सूचना दी कि स्थान कालीमाटी (मरोड़ा) एसएसबी बैण्ड के निकट भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध होने के कारण तीन व्यक्ति फंसे हुए हैं प्राप्त सूचना पर फायर यूनिट गैरसैंण मय आपदा प्रकरण के बचाव कार्य घटनास्थल हेतु रवाना हुई। मौके पर बचाव कार्य हेतु थाना गैरसैंण व आईआरएस टीम उपस्थित थे। सभी की सहायता से मार्ग में फंसे व्यक्तियों को उपलब्ध संसाधनों से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। जिसमें सूरज कुमार को पत्थर गिरने से हल्की-फुल्की चोटें आई थी जिसे फायर यूनिट गैरसैंण द्वारा स्ट्रेक्चर की सहायता से सड़क मार्ग तक लाया गया तत्पश्चात उपचार हेतु 108 के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण भिजवाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सूरज कुमार की हालत में सुधार को देखते हुए डिस्चार्ज किया गया।
मौके पर राजस्व विभाग टीम स्वास्थ्य विभाग टीम, जल संस्थान टीम, शिक्षा विभाग टीम, यू पी सी एल टीम मौजूद थे।