बदरीनाथ : देवताओं के खजांची कुबेर जी ने उर्वसी मंदिर बामणी गांव में भक्तों की पूछी कुशलक्षेम, जैठ पूजा हुई संपन्न

Team PahadRaftar

देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी पहुंचे उर्वसी मंदिर बामणी गांव,जैठ पूजा हुई संपन्न

संजय कुंवर

बदरीनाथ धाम से देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी आज रविवार को जैठ पूजा अनुष्ठान के लिए उर्वसी मंदिर बामणी गांव पहुंचे जहां अपने भक्तों की कुशल क्षेम जानी। पूजा – अर्चना भोग तथा भंडारे के बाद शाम सवा तीन बजे श्री कुबेर जी भक्तों को दर्शन देते हुए वापस श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे।

परंपरानुसार हर वर्ष ज्येष्ठ माह में श्री कुबेर जी बामणी गांव की कुशल क्षेम जानने पहुंचते हैं।
इस परंपरा को कुबेर जी की जैठ पुजे कहा जाता है‌।श्री कुबेर देवरा समिति तथा जय मां नंदा देवी समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।उर्वसी मंदिर में पूजा-अर्चना भोग के पश्चात प्रसाद वितरण तथा भंडारा आयोजित हुआ।आज पूर्वाह्न श्री कुबेर श्री बदरीनाथ मंदिर से समारोह पूर्वक बामणी गांव को प्रस्थान किया। लीलाढुंगी तथा श्री नंदा माता मंदिर होते हुए उर्वसी मंदिर पहुंचे जहां श्रद्धालुओं को दर्शन दिए।

उर्वसी मंदिर में श्री कुबेर जी की पूजा-अर्चना हुई तथा भोग चढ़ाया गया। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है। तथा अपराह्न सवा तीन बजे श्री कुबेर जी वापस बदरीनाथ मंदिर में स्थापित हो गए ।
इस अवसर पर श्री कुबेर देवरा समिति तथा मां नंदा देवी समिति के पदाधिकारी, महिला मंगल दल बामणी पांडुकेश्वर सहित श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, राजेश मेहता, जयदीप मेहता जसवीर मेहता, ऋतेश सनवाल, डा. हरीश गौड़,अभिषेक मेहताऔ , विपुल मेहता, विकास सनवाल राजदीप सनवाल, अमित पंवार आदि मौजूद रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय,  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ यात्रा का योगी आदित्यनाथ को दिया आमंत्रण। बीकेटीसी की लखनऊ तथा फतेहपुर स्थित परिसंपत्तियों के संरक्षण के लिए योगी आदित्यनाथ से की चर्चा। संजय कुंवर देहरादून : श्री बदरीनाथ – केदारनाथ […]

You May Like