संजय कुंवर
बदरीनाथ धाम से देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी कल रविवार को पहुंचेंगे उर्वसी मंदिर बामणी
देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी रविवार को कल उर्वसी मंदिर बामणी पहुंचेंगे जहां अपने भक्तों की कुशल क्षेम जानेंगे।
परंपरानुसार हर वर्ष ज्येष्ठ माह में श्री कुबेर जी बामणी गांव की कुशल क्षेम जानने के लिए पहुंचते हैं। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि इस परंपरा को कुबेर जी की जैठ पुजे कहा जाता है। श्री कुबेर देवरा समिति तथा जय मां नंदा देवी समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।उर्वसी मंदिर में पूजा-अर्चना भोग के पश्चात प्रसाद वितरण तथा भंडारा आयोजित होगा।
प्रात: 10 बजे लगभग श्री कुबेर श्री बदरीनाथ मंदिर से समारोह पूर्वक बामणी गांव को प्रस्थान करेंगे तथा उर्वसी मंदिर पहुंचेंगे जहां श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।
उर्वसी मंदिर में श्री कुबेर जी की पूजा-अर्चना होगी तथा भोग चढ़ाया जायेगा। इसके पश्चात भंडारे की व्यवस्था किया गया है। तथा अपराह्न तीन बजे श्री कुबेर जी वापस बदरीनाथ मंदिर में स्थापित हो जायेंगे।इस अवसर पर श्री कुबेर देवरा समिति तथा मां नंदा देवी समिति के पदाधिकारी, महिला मंगल दल बामणी पांडुकेश्वर सहित श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, राजेश मेहता, जयदीप मेहता, डा. हरीश गौड़, जसवीर मेहता, ऋतेश सनवाल, अभिषेक मेहता, कृपाल सनवाल, दर्बान सनवाल,विपुल मेहता, विकास सनवाल राजदीप सनवाल, अमित पंवार आदि मौजूद रहेंगे।