संजय कुंवर
बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यों ने रफ्तार पकड ली है। यहां पर रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमीनिटी सेंटर, एराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, शेष नेत्र झील किनारे कोवल स्टोन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमीनिटी सेंटर, आईएसबीटी, लेक फ्रंट, अराइवल प्लाजा एवं मंदिर सौन्दर्यीकरण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए नदी के दूसरी तरफ मैटिरियल पहुंचाने हेतु शीघ्र अस्थायी मार्ग तैयार किया जाए। शेषनेत्र झील के पैदल पथ पर कोबल स्टोन बिछाने में तेजी लाने के साथ आईएसबीटी में शीशे, दरवाजे, रंगरोगन व अन्य अवशेष कार्यों को इसी जून आखिर तक पूरा करें। सिविक एमीनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा, बदरीश व शेष नेत्र झील सौन्दर्यीकरण कार्यों की अच्छी प्रगति पर डीएम ने संतुष्टि व्यक्त की। इस दौरान अधीक्षण अभियंता विपुल सैनी ने संचालित कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधीक्षण अभियंता विपुल सैनी, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट निदेशक पीएल सोनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, ईओ सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।