उर्गमघाटी : गौरा देवी पर्यावरण मेले में दूसरे दिन ममंद ने लोकनृत्य में बांधा समां

Team PahadRaftar

लोक नृत्य पौराणिक संस्कृति पर्यावरण संरक्षण व व्यंजनों की प्रस्तुति के साथ महिला मंगल दलों ने अपनी प्रतिभा बिखेरी

रघुवीर सिंह नेगी

उर्गमघाटी : पंच बदरी पंचम केदार ध्यान बदरी कल्पेश्वर महादेव की तपोभूमि पर भूमिक्षेत्र घंटा कर्ण की नगरी उर्गम घाटी में 26 वां चिपकों नेत्री गौरा देवी प्रकृति पर्यटन विकास मेला के दूसरे दिन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज उर्गम के प्रांगण में कंदराओं में छुपी प्रतिभा की मनमोहक प्रस्तुति ने समां बांधा। नारायण एवं शिव की नगरी में ग्रामीण अंचलों की महिलाओं बेटियां ने ऐसा समां बांधा कि देवराज इन्द्र को भी कुछ देर बरसना पड़ा। महिला मंगल दलों की मनमोहक प्रस्तुति ने वर्षा के बीच लोगों को झूमने के लिए मजबूर किया। बगडवाल नृत्य भगवती नन्दा के लोकगीत,जागर झुमेलों, दांकुडी सर स्याई रामदेई की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन बदरीनाथ विधान सभा के विधायक राजेंद्र भंडारी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्षा चमोली रजनी भंडारी ने गौरा देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया ।
मेले को सम्बोधित करते हुए बदरीनाथ विधायक ने कहा कि उर्गम घाटी में पौराणिक संस्कृति संरक्षण स्थानीय व्यंजन व महिलाओं की प्रतिभा सराहनीय है। पहाड़ की मातृशक्ति को मेरा सलाम उर्गम घाटी के लोगों द्वारा किया जा रहा गौरा देवी प्रकृति पर्यटन विकास मेला एवं उनकी पूरी कमेटी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं उर्गम घाटी के विकास के लिए हम कन्धा से कन्धा मिलाकर आपके साथ है। ग्राम पंचायत देवग्राम के उपगांव गीरा बांसा सड़क का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने सलना, ल्यारी, थैणा, गीरा, बांसा, भर्की, भैटा, ग्वाणा, अरोसी, पिलखी को विधायक निधि से प्रत्येक गांव को 2.50 रुपये एवं गौरा देवी प्रकृति पर्यटन विकास पर्यावरण मेले के लिए 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी ने सम्बोधित करते हुये कहां कि चिपकों नेत्री स्व गौरा देवी ने चिपको की जो अलख जगाई उसके लिए मेरा शत शत प्रणाम स्व गौरा देवी ने पर्यावरण संरक्षण कर हमारे चमोली जनपद का नाम पूरे विश्व में रोशन किया उनके इस साहस को शत शत नमन हमें उनसे प्ररेणा लेनी चाहिए।

उर्गम घाटी के जनप्रतिनिधियों ने राजीव गांधी आवासीय विद्यालय की समस्याओं कल्पेश्वर महादेव मंदिर पेयजल आपूर्ति, गीरा बांसा सड़क, हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर गुणवत्ता भूधसाव के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम में जय मां नन्दा संगठन तल्ला बडगिण्डा देवेश्वरी ग्रुप ने प्रथम महिला मंगल दल ल्यांरी थैणा द्वितीय महिला मंगल दल देवग्राम तृतीय स्थान प्राप्त किया।

व्यंजन प्रतियोगिता में महिला मंगल दल बडगिण्डा प्रथम ल्यांरी द्वितीय स्वास्थ्य समिति खोली देवग्राम तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, प्रधान संघ अध्यक्ष जोशीमठ अनूप नेगी, रघुबीर सिंह चौहान, वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक डा आर के मैखुरी, हरीश भंडारी, पीटीए सदस्य हरेंद्र सिंह राणा ब्लाक अध्यक्ष नगर कमेंटी कांग्रेस, शेलेन्द्र पवांर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जोशीमठ शंकर सिंह चौहान, अध्यक्ष कल्पक्षेत्र विकास आन्दोलन उजागर, प्रधान देवग्राम देवेन्द्र रावत, मिंकल देवी प्रधान उर्गम, हेमलता देवी प्रधान भैंटा, मंजू देवी प्रधान भर्की, गोदाम्बरी देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल ल्यांरी महाबीर राणा पश्वा भूमियाल देवता हीरा सिंह चौहान पश्वा मां दाणी प्रताप सिंह चौहान पुजारी नन्दा स्वनूल देवी बीएस रावत प्रधानाचार्य रा इ का उर्गम दीपक रतूड़ी संयुक्त वन पंचायत उर्गम सरपंच भगवती प्रसाद सेमवाल प्रधान जखोला विमला देवी अवतार पवांर विक्रम गौड चन्द्रेश्वर कटियार देवेश्वरी कोठियाल कलावती ममता सती रघुबीर नेगी देवग्राम राज्य आन्दोलन कारी पूर्व प्रधान स्यूंण बहादुर सिंह रावत वीरेंद्र लाल पूर्व क्षेत्र पंचायत जखोला आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रूपा नेगी एवं राजेन्द्र रावत ने किया।

Next Post

गौचर : विश्व हिंदू परिषद व बंजरग ने नाबालिग लड़की मामले में निकाली जागरूकता रैली, पुलिस ने दोनों आरोपित को किया गिरफ्तार

केएस असवाल विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गोचर में लव जिहादियों के खिलाफ निकाली जन जागरूकता रैली, कार्रवाई न होने पर नेशनल हाईवे जाम की दी चेतावनी। पुलिस ने दोनों आरोपित को किया गिरफ्तार। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने पुलिस चौकी गौचर से मुख्य बाजार गौचर […]

You May Like