सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 26वां गौरा देवी पर्यावरण, प्रकृति व पर्यटन विकास मेला का आगाज

Team PahadRaftar

26 वां चिपको नेत्री गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेला का शुभारंभ।

रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

पंचबदरी में विराजमान श्री ध्यानबदरी एवं पंचम केदार श्री कल्पेश्वर महादेव की तपोभूमि पर भूमि क्षेत्रपाल घंटाकर्ण की नगरी उर्गमघाटी के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 26 वां चिपको नेत्री गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडमिरल ओमप्रकाश सिंह राणा एबीएसएम , बीएसएम सेवानिवृत्त भूतपूर्व महानिदेशक नौसेना आयुध एवं विशिष्ट अतिथि पद्म श्री कल्याण सिंह रावत मैती आन्दोलन, नंदन सिंह बिष्ट पूर्व प्रमुख दशोली, बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया।

वर्षा की बूंदाबांदी के बीच प्रारंभ हुए कार्यक्रम में लोकजागृति विकास संस्थान कर्णप्रयाग के जीतेन्द्र कुमार ने हिमालय वासियों की अधिष्ठात्री भगवती नन्दा का आवाह्न कर नन्दा तेरी जात पैटेंण बठी गैं के साथ की।

प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल इंटर कालेज सरस्वती विद्या मंदिर समेत स्कूली बच्चों की शानदार प्रस्तुति दी। पहली बार उर्गमघाटी पहुंची प्रसिद्ध लोक गायिका पम्मी नवल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से मेले में समां बांधा ।

जोशीमठ तहसील के सुदूरवर्ती अंचलों में बसी उर्गम घाटी किसी परिचय की मोहताज नहीं है अपने आंचल में पर्यटन तीर्थाटन पौराणिक संस्कृति लोककला मूर्तिकला पौराणिक संस्कृति संरक्षण प्रकृति संरक्षण जैविक कृषि का उत्पादन हिमालय ट्रैकिंग समेटे हुए है। चिपकों नेत्री स्व गौरा देवी प्रकृति पर्यटन विकास मेला में पहाड़ की कंदराओं में छुपी प्रतिभा को मंच पर उकेरने का काम किया है ।

जय नन्दा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान जनदेश ने जो पहल 25 वर्ष पहले की थी वो आज साकार होती दिखाई दे रही है सम्पूर्ण उर्गम घाटी की ग्राम पंचायतों सामाजिक कार्यकर्ता के महिला मंगल दल युवाओं क्षेत्रीय विद्यालयों के सहयोग से मेले का निरंतर आयोजित कर रहे हैं।

इस वर्ष 26 वें गौरा देवी प्रकृति पर्यटन विकास मेला में गौरा देवी सम्मान अतुल शाह पूर्व अध्यक्ष बंड विकास संगठन को सामाजिक क्षेत्र में डा नंद किशोर हटवाल को साहित्य, किशन सिंह दानू देवाल को संस्कृति, रघुबीर रावत को बागवानी, दुलब रावत को ग्रामीण विकास, लोक गायिका पम्मी नवल संस्कृति, यशपाल नेगी पक्षी विशेषज्ञ को पक्षियों के संरक्षण, भुवन नौटियाल महामंत्री नन्दा देवी राजजात समिति को पौराणिक संस्कृति संरक्षण, चित्रा पंत शिक्षा के क्षेत्र में, गीरीश नौटियाल को बागवानी, संजय चौहान पीपलकोटी को पत्रकारिता, दिलवर पंवार मुल्की को ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मेले में सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड द्वारा सेवा आरोग्यम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ एवं परामर्श लिया।

पहाड़ की ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित जैविक उत्पाद एवं लघु उद्योग से निर्मित स्वेटरों की प्रदर्शन लगाई गई। इसके अलावा मेले में नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ उद्योग विभाग कृषि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाल विकास विभाग राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पशुपालन विभाग जनदेश महिला मंगल दल ल्यांरी स्वास्थ्य समिति खोली देवग्राम द्वारा व्यंजन प्रदर्शनी तथा अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उर्गम एवं बादरिया तल्ला बडगिण्डा द्वारा रिंगाल से उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।

इस अवसर पर नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के डीएफओ बीबी मार्तोलिया, रेंजर गौरव नेगी, शंकर सिंह चौहान, भगवती प्रसाद सेमवाल वन पंचायत उर्गम उजागर, मनोहर, लक्ष्मण, हीरा सिंह चौहान, भगवती नन्दा स्वनूल के पुजारी प्रताप चौहान, सुभाष रावत, प्रताप पंवार, भर्की राजेन्द्र रावत, प्रकाश पंवार, अभिजीत जयप्रकाश ,ढोलवादक दीपक, प्रेम, प्रिन्स, नरेंद्र काला, प्रकाश काला, ग्राम प्रधान उर्गम मिंकल देवी, देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम, हेमलता देवी, प्रधान भैंटा मंजू रावत, प्रधान भर्की, महाबीर प्रधान थैंग, बख्तावर सिंह रावत,गोदाम्बरी देवी, अध्यक्ष महिला मंगल दल ल्यांरी थैणा उपस्थित थी। इस वर्ष का मैती सम्मान रजपाल बिष्ट वरिष्ठ पत्रकार सहारा दैनिक समाचार, लक्ष्मण सिंह नेगी सचिव जनदेश, धन सिंह घरिया पेड़ वाले गुरूजी को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में राइका उर्गम प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय, सीनियर वर्ग में रा इ का जखोला, प्रथम राइका उर्गम, द्वितीय एवं भाषण प्रतियोगिता जूनियर में प्राची चौहान एवं नवीन सेमवाल ने प्रथम स्नेहा रा इ का जखोला ने द्वितीय तथा प्राथमिक वर्ग भाषण में वैभवी रावत ल्यांरी प्रथम अशुल गीरा तृतीय अम्बिका चौहान देवग्राम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Next Post

चमोली : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शहीद भवानी दत्त जोशी शौर्य मेले का किया शुभारंभ, करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

चमोली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेपडो थराली पहुंचकर अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। मेला समिति ने मुख्यमंत्री, कैबिनेट […]

You May Like