बदरीनाथ : जगदीश सेमवाल ने बुजुर्ग श्रद्धालु को दर्शन कराने में की मदद

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम पर आई बुजुर्ग श्रद्धालु को होमगार्ड जवान जगदीश सेमवाल ने दर्शन कराने में की मदद।

पुणे महाराष्ट्र से भगवान श्री बदरी नारायण के दर्शन लिए आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती प्रेमलता उम्र 80 वर्ष को पैरों में दर्द होने के कारण सीढियाँ चढ़ने व उतरने में काफी दिक्तत हो रही थी। हो0गा0 के जवान जगदीश सेमवाल ने बुजुर्ग महिला श्रद्धालु को सहारा देकर श्री हरि के दर्शन कराकर गंतव्य तर पहुंचाया। दर्शनोपरांत महिला श्रद्धालु द्वारा उक्त जवान को आशीष वचन देकर सहायता हेतु सहृदय धन्यवाद दिया।

 

Next Post

साहसिक पर्यटन और रोमांच पनपतिया पास से युवा गाइड अंकित बिष्ट अपने ट्रैकिंग दल के साथ सकुशल लौटा

संजय कुंवर जोशीमठ पनपतिया पास: साहसिक पर्यटन और रोमांच के शौकीनों की पहली डेस्टिनेशन, बर्फीले बवंडरों को पार कर युवा माउंटेन गाइड अंकित बिष्ट अपने ट्रैकिंग दल के साथ सकुशल लौटे। गढ़वाल हिमालय में आजकल चारधाम यात्रा से जहां धार्मिक पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं पर्वतारोहण […]

You May Like