देशवासियों को ईडी, पुलिस व अन्य एजेंसियों का डर दिखाया जा रहा है : मनीष खंडूड़ी

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी के गौचर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

मंगलवार को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खण्डूरी के गौचर आगमन पर नगर कांग्रेस कमेटी नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव इस साल के अन्त में होने हैं। लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई तैयारियां नही दिखाई दे रही है। सरकार नगर निकाय चुनाव डिले करना चाहती है। कहीं ना कही सरकार को हार का डर सता रहा जिससे सरकार चुनाव नही कराना चाहती है। लिहाजा मनीष खण्डूरी से आग्रह है कि प्रदेश का एक शिष्टमण्डल चुनाओं को लेकर चुनाव आयोग से मिले कि आखिर चुनाव की क्या-क्या तैयारियां चल रही हैं। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता नगर निकाय व लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां पर जुट जाएं। और घर -घर तक कांग्रेस की उपलब्धियाँ और वर्तमान सरकार की जनविरोधी नितियों को  पहुंचायें। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खण्डूरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की वे अपने लिए नही इस देश के लिए लड़ रहे हैं। कहा आज देश में डर का माहौल बना हुआ है। देशवासियों को ईडी पुलिस अन्य एजेंसियों का डर दिखाया जा रहा है। देश में धर्म जाति के नाम पर आपस में लडाया जा रहा है। इस दौरान पीसीसी सदस्य विजय प्रसाद डिमरी, एमएल टमटा, एम एल राज, जगदीश कनवासी, इन्दू पंवार, अर्जुन नेगी,सन्दीप नेगी,शिवलाल भारती,भवानी लाल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,कांग्रेस नगर महामंत्री मनोज नेगी,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पंवार जिला सचिव भजनी बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष एम एल टमटा,जिला उपाध्यक्ष जगदीश कनवासी जिला सचिव भवानी लाल,जिला सचिव शिवलाल भारती एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश सचिव सुनील शाह,पूर्व मण्डी अध्यक्ष सन्दीप नेगी, जिला महामंत्री हरीश नयाल,उमराव सिंह नेगी,बच्ची लाल,बिपुल नेगी, जिला प्रवक्ता अर्जुन नेगी, सुबेदार राजेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व सैनिक राजेन्द्र सिंह, बिनोद कुमार, पंकज नेगी,गजपाल लाल,राकेश कुमार पूरण सिंह नेगी,अनिल सरियाल,राकेश शैली, बिक्रम नेगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

नैसर्गिक सौंदर्य के बीच स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ घाटी तीर्थयात्रियों से हुआ गुलजार

लक्ष्मण नेगी की खास रिपोर्ट ऊखीमठ : हिमालय में सबसे ऊंचाई पर विराजमान तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम में एक माह छह दिन की अवधि में तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है। तुंगनाथ धाम में प्रतिदिन सैकड़ों तीर्थ यात्री पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर […]

You May Like