संजय कुंवर
चमोली जिले में स्थित भारत – चीन सीमा को जोडने वाला वैली ब्रिज टूटने के डेढ़ माह बाद भी नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएम धामी को भेजा ज्ञापन।
भारत – चीन सीमा पर स्थित नीती पास को जोड़ने वाला कैलाशपुर, बुरांश मुख्य पुल के टूट जाने पर नीती घाटी के लोग जान जोखिम में डाल कर अपने गांव पहुँच रहे हैं। जिससे दर्जनभर गांवों की लाइन लाइन बाधित हुई है। लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी बीआरओ द्वारा इसे नहीं बनाया गया है। ऐसे में सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार व प्रशासन सीमा को लेकर कितना गंभीर है। जबकि यह एक मात्र बार्डर पुल है। सीमांत के आक्रोशित ग्रामीणों ने अब इस बावत सीएम धामी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र पुल निर्माण की मांग की है। दूसरी ओर सवाल ये भी उठ रहे हैं कि ऐसे में सरकार की वाईब्रेंट विलेज नीति कैसे साकार होंगी।