संजय कुंवर
बदरीनाथ : विश्व प्रसिद्ध भू- बैकुंठ बदरी धाम में कपाट खुलने के बाद से अब तक पांच लाख तीर्थयात्रियों ने नारायण के दर्शन कर पुष्य अर्जित किया।
आज प्रात: से अपराह्न तक बदरीनाथ धाम में मौसम सामान्य रहा तथा धूप खिली रही। दोपहर बाद मौसम में आए परिवर्तन के बाद अचानक बारिश की फुहारों से धाम में मौसम सर्द हो गया। और कुछ ही देर में बारिश थम गयी। और पुन: मौसम सामान्य हो गया।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कपाट खुलने से अब तक लगभग पांच लाख श्रद्धालु बदरी पुरी दर्शन लिए पहुंचे हैं। लाख के निकट पहुंच गयी है। आज दोपहर तक 12 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बदरी विशाल के दर्शन किए। रविवार तक बदरीनाथ धाम में 482780 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।