उर्गम ग्वाणा अरोसी के ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को कन्धे पर पहुंचाया आठ किमी दूर सड़क पर
रघुबीर नेगी उर्गम घाटी
चमोली जनपद के जोशीमठ विकास खंड में स्थित उर्गम घाटी के भेंटा ग्राम पंचायत के अरोसी ग्वाणा,पिलखी गांव में भेंटा भर्की मोटर मार्ग निर्माण के कारण पैदल रास्ते अधिकांश टूट गए हैं। पिछले 2 वर्षों से अरोसी ग्वाणा जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त हो चुका है कई बार शासन प्रशासन से मांग करने पर भी रास्ता का निर्माण नहीं हो सका है।
जब कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे ग्रामीणों द्वारा डंडी कंडी व कुर्सी से बाजार के लिए मुख्य मोटर मार्ग तक पैदल चल कर पहुंचना पड़ता है। अरोसी गांव के मनीष सिंह चौहान पर अचानक बकरियों के साथ पत्थर गिरने से पैर पर चोट लग गई थी। अरोसी गांव के नौजवान द्वारा मनीष को कुर्सी में बैठाकर के मुख्य सड़क हेलंग उर्गम मोटर रोड़ तक ग्रामीणों द्वारा पहुंचाया गया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भर्की भैटा का निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है और कई जगह पर पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनका पुननिर्माण नहीं किया जा रहा है इस संबंध में ग्राम प्रधान हेमलता देवी एवं स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी को कई बार पत्र लिखकर समस्या के बारे में अवगत कराएं उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।
आज बड़ी मुश्किल से लोगों ने मनीष चौहान को किसी तरह से मुख्य सड़क पर पहुंचाया और अभी भी पैदल रास्ता के बुरे हाल हैं मोटर रोड निर्माण कार्य में अभी सात 8 महीने से भी अधिक समय लग सकता है।विभाग एवं ठेकेदार की कमी के कारण जो कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है अभी मात्र 16 किलोमीटर में से 12 किलोमीटर सड़क का प्रथम चरण का कार्य भी सही ढंग से पूरा नहीं हो पाया है। जिसमें अनुमानित 13 करोड़ रूपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खर्च होने का अनुमान है इस सड़क को 16.75 किलोमीटर निर्माण किया जाना है।मनीष को पहुंचाने वालों चंद्र मोहन सिंह धर्मेंद्र सिंह श्रीकांत चौहान अजय चौहान, गिरीश सिंह पंवार हर्षवर्धन सिंह चौहान आदि लोग थे।