संजय कुंवर, हेमकुंट साहिब
हेमकुंट साहिब यात्रा को लेकर बड़ी खबर
मौसम खुलने पर श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा फिर हुई सुचारू कर दी गई है। हेमकुंट गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी ने दी यात्रा सुचारू होने की जानकारी। बोले सो नी हाल के उद्घोष के साथ घांघरिया यात्रा बेस कैंप से आज तड़के श्रद्धालुओं का जत्था गुरु धाम हेमकुंट साहिब को रवाना हुआ। लोकपाल घाटी में चहल पहल फिर से लौटी आई। गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी के सेवादारों के अथक प्रयास से हेमकुंट धाम और आस्था पथ से बर्फ हटाई गई।अटलाकोटी तक आस्था पथ से बर्फ को साफ कर गुरु पथ दुरस्त किया गया है।आज से श्रद्धालुओं को गोविंदघाट घांघरिया से हेमकुंट साहिब के दर्शनों के लिए जाने की अनुमति मिल गई है। बता दे हेमकुंट धाम में बर्फबारी के चलते शुक्रवार को प्रशासन ने हेमकुंट साहिब यात्रा पर रोक लगाई थी। जिसके चलते गोविंद धाम, गोविंदघाट और जोशीमठ में श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों में रुकने की सलाह प्रशासन ने दी थी,यात्रा सुचारू होने से तीर्थ यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है।