केएस असवाल
गौचर : भक्त राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के ऋषभ रावत ने बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किया चौथा स्थान, मयंक बिष्ट रहे 24 वें स्थान पर। गर्ल्स कॉलेज गौचर, जउमावि बमोथ का परीक्षा परिणाम पर भी अभिभावकों ने छात्र – छात्राओं सहित शिक्षकों को बधाई दी।
भक्त राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के 10 वीं के छात्र ऋषभ रावत ने उत्तराखण्ड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 492 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी कक्षा के छात्र मयंक बिष्ट ने 4 71 अंक प्राप्त कर 24 वां स्थान हासिल किया।
प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा है। ऋषभ रावत ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 492 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं मयंक बिष्ट ने भी 10 वीं की वोर्ड परीक्षा में 471 अंक लेकर 24 वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया ऋषभ रावत व मयंक बिष्ट होनहार छात्र हैं, भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 वीं में अपनी कक्षा में कामनी, ज्योति खंडूड़ी पायल क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर में 12 वीं की परीक्षा में 110 छात्राएं शामिल हुई जिसमें 91 उत्तीर्ण और 19 अनुत्तीर्ण रही। विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 83 प्रतिशत रहा। विद्यालय में सम्मान सहित 18, प्रथम श्रेणी में 52 व द्वितीय श्रेणी में 21 छात्राऐं 12 वीं में सफल रही। अपनी कक्षा में अदिति मिंगवाल ने 89 . 4 प्रतिशत के साथ प्रथम, कुमकुम ने 88 . 8 प्रतिशत के साथ द्वितीय व प्रियंका ने 85 . 8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10 वीं परीक्षा में भी 71 छात्राऐं ने परीक्षा दी, जिसमें 68 छात्राऐं उत्तीर्ण व 03 छात्राऐं अनुत्तीर्ण रही। कक्षा में काशिश बिष्ट 80 . 5 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम, हेमा नेगी 79 . 4 प्रतिशत के साथ द्वितीय व कीर्ति खंडूड़ी 78 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही।
इधर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय जउमावि बमोथ का उत्तीर्ण प्रतिशत 96 . 15 रहा। विद्यालय के 26 छात्र छात्राओं ने 10 वीं वोर्ड परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 25 छात्र छात्राऐं उत्तीर्ण रहे। विद्यालय में प्रथम स्थान पर दिव्यांशु ठाकुर, द्वितीय स्थान पर आयुष मल्ल व तृतीय स्थान पर आदित्य लखेड़ा रहा। प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद मंमगाई ने कहा कि विद्यालय में लम्बे समय से अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो पायी है। इसके बावजूद भी परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण रहे सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षकों सहित उनके माता-पिता को बधाई दी है।