बदरीनाथ : हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सपरिवार किए बदरीनाथ – केदारनाथ धाम के दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सपरिवार किए बदरीनाथ – केदारनाथ धाम के दर्शन

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सपरिवार, आज बृहस्पतिवार प्रात: बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।प्रात: काल उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। केदारनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनको भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद,भस्म, रूद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, यात्रा मजिस्ट्रेट योगेश मेहरा, तथा कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद रहे। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ दर्शन के पश्चात हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल हैलीकॉप्टर से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। हैलीपेड पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय एवं बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल की अगवानी की।भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के पश्चात मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद, अंगवस्त्र, तुलसी माला भेंट की। इस अवसर पर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा,मंदिर समिति बदरीनाथ के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी तथा मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे‌। वहीं राज्यपाल ने अपने संदेश में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ की यात्रा व्यवस्थाओं हेतु प्रदेश सरकार एवं मंदिर समिति की प्रशंसा की। कहा कि वह श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम के दर्शन से अभिभूत हैं। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राजभवन शिमला राज्यपाल से भेंट की। चारधाम यात्रा हेतु आमंत्रण दिया था।

Next Post

ऊखीमठ : द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खोलने की प्रक्रिया ओंकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू, महिलाओं ने लगाया नये अनाज का भोग

लक्ष्मण नेगी की खास रिपोर्ट ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व बूढा़ मदमहेश्वर की तलहटी में मखमली बुग्यालों के मध्य बसे भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू हो गयी है। गुरूवार को भगवान मदमहेश्वर […]

You May Like