मैठाणा में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण व फायर ब्रिगेड टीम जुटी

Team PahadRaftar

मैठाणा गांव के समीप भीषण आग लग गई है। ग्रामीणों द्वारा जिसे बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार पांच बजे के लगभग किसी शरारती तत्वों द्वारा मैठाणा गांव के पास आग लगा दी गई है। आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों द्वारा इसको बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं गोपेश्वर से दो फायर ब्रिगेड टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गयी है। बताया जा रहा है कि ऐन वक्त पर फायर ब्रिगेड का पानी जवाब दे गया। किसी तरह आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की जा रही है। वहीं वन विभाग को इसकी कोई भनक नहीं है। आगे बुझाने में ग्राम प्रधान शिव प्रसाद डिमरी, ग्रामीण सुरेंद्र मैठाणी, चंद्रमौलेश्वर सती, विमल मैठाणी, रमेश डिमरी, महेंद्र डिमरी, संदीप मैठाणी, कैलाश, पुष्कर, सहित दर्जनों ग्रामीण भी आग को काबू करने में जुटे हुए हैं।

Next Post

बदरीनाथ : हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सपरिवार किए बदरीनाथ - केदारनाथ धाम के दर्शन

संजय कुंवर बदरीनाथ : हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सपरिवार किए बदरीनाथ – केदारनाथ धाम के दर्शन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सपरिवार, आज बृहस्पतिवार प्रात: बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।प्रात: काल उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। केदारनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- […]

You May Like