संजय कुंवर गोविंदघाट/जोशीमठ
गोविंदघाट : हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने की तैयारियां हुई तेज, गुरुद्वारों को भव्यता से सजाया जा रहा है।
समुद्र तल से करीब 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिन्दू सिक्ख आस्था संगम श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है, जोशीमठ गोविंद घाट से लेकर गोविंद धाम और श्री हेमकुंट साहिब में गुरद्वारों को भव्य रूप से साज सज्जा और फूल मालाओं के साथ सजाया जा रहा है। हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी 20 मई 2023 को हेमकुंट साहिब धाम के कपाट खुलने से पूर्व यात्रा सुचारू ढंग से चलाने के लिए हर संभवत कोशिश में जुटी हुई है।17 मई को ऋषिकेश गुरुद्वारे से महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड और सीएम धामी की उपस्थिति में हेमकुंट गुरुद्वारा प्रबन्धन के निर्देशन में इस साल की श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए पहले जत्थे को पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुंट के लिए रवाना किया जाएगा। सभी गुरूद्वारे में संगतों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही शुरुआती कुछ दिनों तक हेमकुंट साहिब की यात्रा पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और बच्चों के लिए मनाही होगी। आस्था पथ पर भारी हिमखंड के बीच बने पैदल रूट पर आवाजाही में दिक्कत होने के चलते फ़िलहाल कुछ दिन 60 साल से ज्यादा वाले बुजुर्गों/ बीमार व्यक्ति और बच्चों को यात्रा पर नहीं आने की अपील ट्रस्ट द्वारा की गई है।