मौसम : हेमकुंट साहिब में फिर हिमपात,गोविंदधाम में भी बिछी बर्फ की सफेद चादर
संजय कुंवर घांघरिया/जोशीमठ
मौसम विभाग का उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमपात सहित निचले इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट लोकपाल घाटी में सटीक साबित हुआ है।
हिन्दू सिक्ख आस्था का संगम और समुद्र तल से करीब 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित उच्च हिमालई पवित्र तीर्थ श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब में एकबार फिर से बर्फबारी होने से गुरुधाम में चारों और सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है। वहीं गोविंद धाम में भी आज दोपहर बाद बर्फबारी हुई है, पिछले 72 घंटों से खराब मौसम के साथ बारिश और बर्फबारी में हेमकुंट साहिब आस्था पथ से बर्फ हटाने के कार्य में जुटे भारतीय सेना के जवानों को खराब मौसम में काम करने में दिक्कत होना लाजिमी है। अब जबकि 20 मई को श्री हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने है ऐसे में गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी भी युद्ध स्तर पर गोविंद घाट,घांघरिया बेस कैम्प सहित हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे के लिए यात्रा तैयारिया करने में जुट गई है।