ब्रेकिंग न्यूज़ : बदरीनाथ से फाटा जा रहे हेली की जोशीमठ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : खराब मौसम बारिश के कारण बदरीनाथ से फाटा जा रहे हेली की इमरजेंसी लैंडिंग सभी तीर्थयात्री सुरक्षित।

 

जोशीमठ : मौसम का बदला मिजाज, मौसम विभाग की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट सटीक साबित हुई।
जोशीमठ क्षेत्र में हो रही जबरदस्त बारिश,बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंट साहिब, चिनाप वैली,नीति घाटी में बारिश और बर्फबारी से ठंड ओर शीतलहर बढ़ी,खराब मौसम मूसलाधार बारिश और कम विजुअलटी के कारण बदरीनाथ धाम से फाटा केदारनाथ की और तीर्थ यात्रियों को ले जा रहा एक प्राइवेट हेली बीच रास्ते से वापस लौटकर जोशीमठ के आसमान में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मंडराता देखा गया। जोशीमठ क्षेत्र में अचानक मूसलाधार बारिश होने के चलते हेली के पायलेट द्वारा सूझबूझ के साथ हेली को जेपी कम्पनी मारवाड़ी के हेलीपैड में आपातकालीन लैंडिंग कराते देखा गया है। खराब मौसम में इस तरह हेली से चारधाम यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है!

Next Post

जोशीमठ : पीएम मोदी की "मन की बात" सौवें संस्करण सुनते महिलाओं ने लगाए पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे 

संजय कुंवर जोशीमठ : पीएम मोदी की “मन की बात” सौवें संस्करण सुनते महिलाओं ने लगाए पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे   सूबे के अंतिम सरहदी सीमांत नगर जोशीमठ में भी बच्चे बुजुर्ग और जवानों के साथ – साथ गांव की महिला मंगल दलों समूहों से जुड़ी स्वावलंबी महिलाओं ने […]

You May Like