बदरीनाथ : पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट पहुंचे माणा

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

पल – पल बदलते मौसम के बीच भू- बैकुंठ धाम बदरीनाथ के समीप इंडो तिब्बत बॉर्डर से सटे देश के पहले सरहदी पर्यटन गांव माणा मणिभद्र पुर में भी पीएम मोदी कि मन की बात प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं और ऋतु प्रवासी ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। माणा गांव में भी सामूहिक रूप से कल रविवार को होने वाली पीएम मोदी कि 100 वें बार मन की बात प्रोग्राम में वर्चुअल रूप में शामिल होने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। वहीं मन की बात प्रोग्राम से पूर्व बदरीनाथ धाम में मौसम ने करवट बदली है जिसके चलते धाम में बारिश ओर हल्की बर्फबारी शुरू होने से बदरी पुरी में तापमान लुढ़क गया है। जिसके चलते धाम में जबरदस्त ठंड और शीतलहर चल रही है। बावजूद इसके भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है।

Next Post

कर्णप्रयाग : बहुदेशीय शिविर में सीडीओ ने सुनी जनसमस्याएं

केएस असवाल कर्णप्रयाग : जन समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण हेतु शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्राम बैनोली (श्लेश्वर) में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 64 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से अधिकांश शिकायतों […]

You May Like