बदरीनाथ धाम के कपाटोत्सव को लेकर धाम को फूलों से भव्य सजाया गया

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम
एक्सक्लूसिव

बुधवार 27 अप्रैल 2023 को प्रातः बदरीनाथ धाम के कपाटोत्सव की संपूर्ण प्रकिया इस प्रकार से है।

प्रातः 5:15 से पूर्व,,, बीकेटीसी मन्दिर कर्मचारी मंदिर परिसर और पुलिस सिंह द्वार में निर्धारित दर्शन लाईन ड्यूटी पर तैनात।

प्रातः 5:45 से भगवान कुबेर जी दक्षिण द्वार से बामणी गांव के स्थानीय बृतीदारो के साथ परिक्रमा पथ में प्रवेश करेंगे।
प्रातः5:50 से 6:15 तक शासन/प्रशासन और सेना के अधिकारी उत्तर द्वार वीआईपी गेट से परिक्रमा पथ में प्रवेश करेंगे।
प्रातः 6:30 बजे,, बन्दे रावल जी, धर्माधिकारी,वेदपाठियो, डिमरी समुदाय के पुजारियों, उद्धव जी सहित,वृतीदार, टिहरी राज दरबार, के पुरोहित, धर्मगुरु के साथ उत्तरी द्वार वीआईपी गेट से परिक्रमा पथ में प्रवेश करेंगे।
प्रातः6:32 पर मुख्यमंत्री धामी, मंत्रियों विधायकों, संग उत्तरी vip द्वार से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे। प्रातः 6 बजकर 35 मिनट पर द्वार पूजन शुरू।
प्रातः 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ धाम के श्री कपाट खोले जाएंगे, तत्पश्चात बंदे रावल जी, धर्माधिकारी,वेदपाठी, मन्दिर अधिकारी और वृतिदार मन्दिर सभा मंडप में पहुंचेंगे और गर्भ गृह में प्रवेश करने हेतु मुख्य द्वार खोलेंगे।

प्रातः 7:15 पर विशिष्ट अति विशिष्ट अतिथि, बामणी गांव के हकदार वृतीदर, अन्य सभा मंडप में प्रवेश कर पुण्य दर्शन करेंगे और दक्षिण द्वार से बाहर आएंगे। इसके बाद आम श्रद्धालु पंक्ति बद्ध होकर बदरी विशाल के दर्शन प्राप्त करेंगे।भगवान बदरी विशाल जी की महा अभिषेक पूजा 11 बजे संपादित होगी। कपाट खोलने से पूर्व बदरीनाथ धाम को भव्य फूलों से सजाया गया है।

Next Post

बदरीनाथ : भू- बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, तीर्थयात्रियों का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम से एक्सक्लूसिव बदरीनाथ : जय बदरी विशाल के जयकारे के साथ खुले मोक्ष धाम श्री बदरीनाथ के कपाट, आसमान से पुष्प और सफेद बर्फ के फाहों की हुई वर्षा। भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज गुरुवार प्रातः 07 बजकर 10 मिनट पर […]

You May Like