केएस असवाल
गौचर : जगंल में लगी आग से वन सम्पदा को बचाने में आग की लपटों से घिर कर अपनी जान गंवा चुकी वीरबाला बीना की स्मृति में आयोजित होने वाला बीना स्मृति पर्यावरण संवर्धन एवं विकास मेला चमोली व रूद्रप्रयाग की सीमा डांडाखाल में 11 मई से 13 मई तक आयोजित करने का मेला समिति ने निर्णय लिया है।
विकासखंड कर्णप्रयाग के तहत रानीगढ़ पट्टी के डांडाखाल में होने वाले तीन दिवसीय मेले के बारे में जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष भरत सिंह बिष्ट ने बताया कि यह मेला कुमारी बीना पुत्री राजेन्द्र सिंह गांव तौलसैंण ग्राम पंचायत बरतोली की स्मृति में मनाया जाता है। बीना ने 18 अप्रैल 1999 में गांव के जंगल में लगी आग से वन सम्पदा को बचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन चारों तरफ से आग की लपटों से घिर कर बुरी
तरह से झुलस गई तथा 12 दिन जिन्दगी और मौत से जूझते हुए 30 अप्रैल को पंचतत्व में विलीन हो गई।
मेला समिति की बैठक में अध्यक्ष भरत सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष दलवीर सिंह, सचिव बलवीर सिंह, विक्रम सिंह बिष्ट आदि के अलावा संयोजक के रूप में ग्राम प्रधान ढमढमा, बरतोली, मझखोला, और सहयोगी संस्था शिव शक्ति पर्यावरण एवं पर्यटन न्यास डांडाखाल आदि मौजूद थे।