संजय कुंवर
जोशीमठ : भारत-तिब्बत सीमा को जोडने वाली मलारी-नीती हाईवे मलारी के पास बुरांस में पुल टूटने से हुई बाधित हो गया है । जिसमें एक डंपर वाहन भी नदी में गिरा है।
जानकारी के अनुसार पुल पर एक ट्रक के गुजरते समय ये हादसा हुआ है। नीती सीमा को जोड़ने वाला यह एकमात्र सड़क मार्ग है। पुल टूटने से नीती घाटी के कैलाशपुर, बम्पा, गमशाली नीती गांवों समेत सीमांत क्षेत्र का संपर्क कट गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है वर्षों से जर्जर ये बैली ब्रिज दुर्घटना को न्योता दे रहा था लेकिन इस तरफ न तो सड़क की देखरेख करने वाले विभाग पीडब्ल्यूडी ने सुध ली न सीमांत क्षेत्रों में सड़क निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था बीआरओ ने ली। ऐसे में इस पुल पर एक माल से भरा डंपर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।