संजय कुंवर
गोविंदघाट : वैशाखी पर्व की धूम,सैकड़ों की तादात में संगतों ने टेका गुरुद्वारा गोविंदघाट में मत्था
जोशीमठ प्रखंड के गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब गोविंदघाट में बैसाखी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली से बीबी मनजीत कौर,सुरेंद्र सिंह का जत्था सहित 418 इंडिपेंडेंट इंजीनियर के कर्नल सुनील यादव सूबेदार मेजर नेक चंद सूबेदार विक्रम सिंह और उनकी 30 मेंबरों की टुकड़ी विशेष तौर पर गुरुद्वारा गोविंदघाट में पहुंची वहीं गोविंदघाट पांडुकेश्वर पुलना घाटी से स्थानीय लोगों और गोविन्दघाट टैक्सी यूनियन से जुड़े लोग इस पर्व में शामिल हुए।
हेमकुंड साहब के हैड ग्रंथि भाई मिलाप सिंह जी ने शबद गायन किया। वहीं दिल्ली से आई सिख संगत ने शब्द कीर्तन के साथ संतों को गुरबाणी गायन कर सुनाई। लोकल में उत्तम मेहता,बलदेव मेहता,राजदेव मेहता, सहित सभी लोग इस आयोजन में शामिल हुए। इस उपरांत गुरु का लंगर अटूट भरता जिसमें कम से कम 500 लोगों ने गुरु का प्रसाद ग्रहण किया।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह ने कर्नल सुनील यादव व सभी लोगों को सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।